पिंकसिटी में हटने लगा पर्यटन से ग्रहण, कोरोना के बाद पहली बार पहुंचे रिकॉर्ड पर्यटक, 30% तक बढ़ी आवाजाही

By: Ankur Mon, 30 Aug 2021 10:59:30

पिंकसिटी में हटने लगा पर्यटन से ग्रहण, कोरोना के बाद पहली बार पहुंचे रिकॉर्ड पर्यटक, 30% तक बढ़ी आवाजाही

कोरोना के कहर से सभी वाकिफ है जिसकी वजह से कई काम प्रभावित हुए हैं। खासतौर से पर्यटन पर इसका काफी असर देखने को मिला है। लेकिन अब पिंकसिटी में पर्यटन से ग्रहण हटता दिखाई दे रहा हैं जहां बीते दिन रविवार को प्रमुख पर्यटक स्थलों पर रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों की आवाजाही देखने को मिली। पिछले 2 महीने से राजधानी में संक्रमण का असर कम होने लगा है। जिसके बाद से लगातार शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर मेहमानों की भीड़ लगने लगी है। जिसके बाद जुलाई महीने में जयपुर में लगभग एक लाख 77 हजार देशी-विदेशी विदेशी मेहमान घूमने आए थे। जो अब अगस्त में बढ़कर दो लाख 26 हजार को पार कर गए हैं।

शहर में अनलॉक के बाद पहली बार 1 दिन में 23 हजार 51 पर्यटक जयपुर घूमने पहुंचे। इसमें सबसे ज्यादा 6 हजार 432 पर्यटक आमेर, 4 हजार 596 पर्यटक नाहरगढ़, 4 हजार 885 पर्यटक हवामहल, 4 हजार 281 पर्यटक जंतर-मंतर और 2 हजार 897 पर्यटक अल्बर्ट हॉल देखने पहुंचे। ऐसे में विशेषज्ञों के अनुसार अगर संक्रमण का असर इसी तरह कम रहा, तो अगले कुछ दिनों में राजधानी जयपुर एक बार फिर मेहमानों से गुलजार रहेगा।

जयपुर गाइड एसोसिएशन के सदस्य मनीष कुमार ने बताया कि कोरोना शुरू होने के बाद से जयपुर में पर्यटकों की आवाजाही खत्म सी हो गई थी। लेकिन वैक्सीन आने के बाद अब जब संक्रमण का असर कम हो रहा है। तो देशी सैलानियों के साथ विदेशी सैलानी भी जयपुर घूमने आ रहे हैं। इसके बाद जयपुर में पर्यटकों की संख्या अब दिनों-दिन बढ़ने लगी है। जिससे हर वर्ग को रोजगार मिलेगा।

ये भी पढ़े :

# परिणीति चोपड़ा ने फैन्स को दिखाए अपने एब्स, वीडियो शेयर कर कही ये बात

# जोधपुर : चचेरे देवर के साथ मोबाइल पर लूडो खेलते हुआ प्यार और पति को छोड़ हुई फरार, एक महीने बाद प्रेमी गायब

# पत्रकारों की कनपटी पर बंदूक रखकर अपनी तारीफ करवा रहा तालिबान, देखें वीडियो

# नागौर : ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने घर के बाहर बने टैंक में कूद की आत्महत्या, देता था वीडियो वायरल करने की धमकी

# काबुल एयरपोर्ट की तरफ दागे गए 5 रॉकेट, कई जगहों पर धुआं और आग; अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com